Trending Now

बीकानेर,महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के संत मीरा बाई सभागार में आयोजित नवम दीक्षांत समारोह में राजस्थान के राज्यपाल व कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे, कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित व संपादक ऑर्गेनाइजर (राष्ट्र की आवाज) प्रफुल्ल केतकर ने शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ.कांता मीना को शिक्षा संकाय में विद्या वाचस्पति की उपाधि से विभूषित किया । डॉ.मीना ने अपना शोध कार्य “राजस्थान में कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए संस्कृत विषय में आईसीटी सामग्री के उपयोग का अध्ययन” पर पूर्ण किया। इनके शोध-पत्र कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। इनकी दो पुस्तकें काव्य संग्रह कैलाशी व कहानी संग्रह तरुशिखा प्रकाशित हो चुके है। पूर्व शोध निदेशक व पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अनिल कुमार छंगाणी,शोध निदेशक अभिषेक वशिष्ठ ने डॉ.मीना को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं । डॉ.मीना ने अपने गुरुजनों व परिवारजनों का आभार जताया ।

Author