Trending Now




बीकानेर,शिक्षा मंत्री डॉ बी कल्ला ने शुक्रवार को राजकीय एम एम उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर के खेल मैदान में लेवलिंग और ग्रास रूटिंग तथा क्रिकेट अभ्यास केंद्र के निर्माण के लिए 27 लाख 21 हजार रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर डॉ कल्ला ने कहा कि प्रदेश में खेल में असीम प्रतिभाएं छुपी है ।खेल प्रतिभाओं को अभ्यास करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में एमएम ग्राउंड में इन निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है, शीघ्र ही इन कार्यों को पूरा करवाया जाएगा जिससे क्षेत्र के खिलाड़ी यहां नियमित रूप से प्रेक्टिस करने के लिए आ सकें। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को नए अवसर देने के लिए ही राज्य सरकार ने राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रारंभ किये ।स्कूलों में भी खेल सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर खेल मैदानों का निर्माण करवाया है, साथ ही खेल उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी रुचि के अनुसार खेल चयन करते हुए खेल जगत में करियर की संभावनाएं तलाश करने और राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

इस दौरान डॉ कल्ला ने हाई मास्क लाइट पोल के लिए 32 लाख 64 हजार रुपए के काम का भी शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेश बोड़ा, एडीपीसी गजानन सेवग, प्रिंसिपल राजेश गोस्वामी, लालचंद हटीला गिरधर जोशी, उम्मीद रंगा, लक्ष्मण मेघवाल एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Author