बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में पहली बार लोकपाल की नियुक्ति हुई है। कुलपति डॉ अरूण कुमार ने जोबनेर के श्री कर्ण सिंह नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ जे.एस.संधु को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का लोकपाल नियुक्त किया है। ये नियुक्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली की 11 अुप्रैल 2023 को जारी अधिसूचना के अनुपालन में की गई है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई है। इसके अलावा अनुसंधान निदेशक डॉ पीएस शेखावत की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय छात्र शिकायत निवारण समिति का भी गठन किया गया है।
कुल सचिव द्वारा लोकपाल को लेकर जारी अधिसूचना में लिखा गया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली की भारत का राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना दिनांक 11 अप्रेल, 2023 के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (छात्र- छात्रों की शिकायतों का निवारण) विनियम, 2023 की अनुपालना में डॉ० जे. एस. संधु, पूर्व कुलपति, श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के छात्रों और महाविद्यालय/विश्वविद्यालय से जुड़े संस्थान छात्र-छात्राओं की शिकायतों के समाधान के लिए लोकपाल के रूप में नियुक्त किया जाता है। अधिसूचना में लोकपाल के मोबाइल नंबर 9582898978 और ईमेल पता [email protected] भी जारी किए गए हैं।
कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय के निदेशक डॉ वीर सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स अब कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश, प्रवेश प्रक्रिया, फीस, रैगिंग, शास्ति इत्यादि से संबंधित शिकायतों को लेकर लोकपाल के पास परिवेदना प्रस्तुत कर सकेंगे। श्री सिंह ने बताया कि इसी अधिसूचना के क्रम में कुलपति द्वारा अनुसंधान निदेशक डॉ पीएस शेखावत की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय छात्र शिकायत निवारण समिति (एसजीआरसी) का भी गठन किया गया है। जिसमें सदस्यों के रूप में कृषि संकाय अध्यक्ष डॉ पीके यादव, सामुदायिक विज्ञान संकाय एवं महिला प्रतिनिधि डॉ विमला डुकवाल, कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान संकाय अध्यक्ष डॉ आईपी सिंह, कृषि संकाय प्रोफेसर एवं ओबीसी प्रतिधि डॉ दाताराम कुम्हार, कृषि संकाय प्रोफेसर एवं एससी सदस्य डॉ राजेश कुमार वर्मा, छात्र प्रतिनिधि कृषि संकाय श्री विशाल दाधीच, छात्र प्रतिनिधि कृषि व्यवसाय प्रबंधन संकाय श्री अभिजीत गौरव, छात्र प्रतिनिधि सामुदायिक विज्ञान संकाय सुश्री प्रियंका चौहान को शामिल किया गया है।