Trending Now




बीकानेर चिकित्सा के क्षेत्र में बीकानेर के चिकित्सक जय किशन सुथार द्वारा एक और सफल ऑपरेशन कर युवक को दिव्यांग होने से बचाया! मरीज जिसकी उम्र 21 साल है वह अपने काम से जा रहे थे अचानक साइकिल से एक्सीडेंट हुआ और पैर में चोट लगी, पैर में चोट लगने के कुछ समय बाद पैर में सूजन आई, पैर में बहुत तेज दर्द हुआ ,दर्द होने पे मरीज की सी टी एंजियोग्राफी हुई , एंजियोग्राफी में पता चला कि मरीज के पैर की नस मे दिक्कत है , उसके बाद मरीज को सीटीवीएस सर्जन डॉक्टर जयकिशन सुथार व कार्डिक साइंस मैनेजर सचिन सुथार के पास पहुंचे , वहां पर उन्होंने बताया की मरीज के पैर की नस में दिक्कत है और सीटी स्कैन की इमेजेस को देखा एवं पाया कि मरीज की नस में पूरा ब्लॉकेज है पैर में सूजन समय के साथ बढ़ती जा रही है और तुरंत रूप से ऑपरेशन करने की सलाह दी । डॉक्टर सुथार ने तुरंत मरीज को ऑपरेशन थिएटर में लिया एवं पैर की नस के ऑपरेशन के दौरान पैर की नस पूरी तरह से फट चुकी है तो डॉक्टर ने दूसरे पैर से विनस ( खून की नस ) ली और पैर को रिपेयर किया ।

ऑपरेशन सफल रहा व मरीज का पैर बिलकुल सही ही ।
सर्जरी के दौरान डॉक्टर जयकिशन सुथार , डॉक्टर गिरीश जी , नर्सिंग स्टाफ श्रवण चाडी , राजेंद्र , पवित्र , आदित्य और समस्त सीटीवीएस सर्जरी की टीम उपस्थित थे ।

Author