Trending Now




बीकानेर,अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन ,दुबई के सफल आयोजन पर मैं गुरु जम्भेश्वर भगवान के चरणों मे नमन करती हूँ । गुरु महाराज की महती अनुकम्पा के बिना कोई भी कार्य सम्भव नहीं है । इस कार्यक्रम के साक्षी रहे आप सभी को भी मैं इस सम्मेलन की सफलता की बधाई देती हूँ । इस सम्मेलन की आयोजक संस्थाओं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ,जाम्भाणी साहित्य अकादमी , जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय व Goumbook के सभी पदाधिकारियों को भी बहुत बधाई व साधुवाद । महासभा के संरक्षक ‘बिश्नोई रत्न’ चौ कुलदीप बिश्नोई , अध्यक्ष श्री देवेंद्र जी बुडिया, उपाध्यक्ष श्री पत राम जी व महासभा की समस्त कार्यकारिणी का बहुत धन्यवाद , जिन्होंने न केवल संयुक्त तत्वावधान प्रदान किया अपितु इसे सफल बनाने में अपना सर्वस्व योगदान भी दिया । जाम्भाणी साहित्य अकादमी की संरक्षिका डॉ सरस्वती बिश्नोई व साहित्य ऋषि परम पूज्य वन्दनीय स्वामी कृष्णानन्द जी आचार्य और JSA के समस्त सदस्यों का भी बहुत आभार जिन्होंने सदैव की भांति इस सम्मेलन को सफल बनाने में अपना पूर्ण मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान किया । JNVU जोधपुर के VC प्रो KL श्रीवास्तव व शोधपीठ के डायरेक्टर डॉ ओमप्रकाश ढुकिया का भी कॉलेब्रेशन करने के लिये व हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के लिये बहुत आभार । UAE के NGO Goumbook का कॉलेब्रेशन मिलने से इस सम्मेलन की सार्थकता और अधिक बढ़ी ।इसके लिये में Goumbook की मैनेजिंग डायरेक्टर Tatiana Antonelli व उनकी टीम का भी धन्यवाद प्रकट करती हूँ । इसी कड़ी में सम्मेलन को लेकर अथक मेहनत करने वाले संयोजक श्री रमेश बाबल व श्री RK बिश्नोई का भी विशेष धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय इस सम्मेलन की सफलता हेतु दान किया । स्थानीय सदस्यों के सहयोग के बिना ऐसे कार्यक्रम सफल नहीं होते । UAE के हमारे कार्यकर्ता बन्धुओं एवं बहिनों ने सभी निजी कार्यों को छोड़कर दिन रात मेहनत की व हमारी समस्त सुविधाओं का मेहमानों की भांति ध्यान रखा ।उनकी प्रशंसा में जितना भी कहा जाए, कम ही होगा । उनका मैं हृदय की गहराई से आभार प्रकट करती हूँ । विद्वानों के बिना भी हम ऐसे कार्यक्रमों की कल्पना नहीं कर सकते ।अपना बौद्धिक योगदान देने वाले सभी विद्वानों व विदुषियों का भी बहुत- बहुत वंदन । हमारे प्रतिभागी श्रोताओं का भी बहुत आभार जिन्होंने दो दिनों तक पूरी तन्मयता से भाग लेकर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित की । अपने कीमती समय मे से समय निकालकर सम्मेलन की शोभा बढ़ाने वाले सभी अतिथियों का भी मैं हृदय की गहराई से आभार प्रकट करती हूँ । हमारे समस्त मीडिया बंधुओं का हार्दिक आभार जिन्होंने इस संगोष्ठी का देश विदेश में बहुत प्रचार प्रसार किया! सम्मेलन में स्पॉन्सरशिप प्रदान करने के लिये श्री देवेंद्र जी बुडिया ( कोंफ्रेंस हॉल व किट) ,श्री रमेश जी बाबल (किट व क्रूज टूर टिकट), श्री छोगेश जी पूनिया (ग्लोबल विलेज टूर टिकट) का भी बहुत आभार प्रकट करती हूँ । सम्पूर्ण आयोजन समिति व विभिन्न समितियों के संयोजको व सदस्यों के प्रति भी मैं कृतज्ञता प्रकट करती हूँ , जिन्होंने बहुत ही संजीदगी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया और सम्मेलन को सफलता के अंजाम तक पहुंचाया । मैं प्रातः स्मरणीय पूज्य संतगण के चरणों मे भी वंदन करती हूँ जिनका सदैव आशीर्वाद जाम्भाणी संगोष्ठियों को मिलता रहता है । विदेश की धरती पर भी आपने पहुंचकर अपना आशीर्वाद हमें दिया । इससे न केवल हमारी शोभा बढ़ी बल्कि आयोजकों की हौंसला अफजाई भी हुई । आशा करती हूँ पूज्य संतजनों का आशीर्वाद हमें सदैव ऐसे ही मिलता रहेगा । सौभाग्य से हमें सभी सर्विस प्रोवाइडर भी बहुत अच्छे मिले , उनका भी बहुत आभार । अंत मे इस सम्मेलन को सफल व ऐतिहासिक बनाने में प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष रूप से जिनका भी सहयोग रहा है उनके प्रति जाम्भाणी साहित्य अकादमी की ओर से हार्दिक धन्यवाद प्रकट करती हूँ और आशा करती हूँ कि भविष्य में भी इस प्रकार के भगवदीय नेक कार्यो में आपका सहयोग व स्नेह इसी प्रकार मिलता रहेगा । धन्यवाद ।
डॉ इंद्रा विश्नोई
अध्यक्ष

 

Author