Trending Now




बीकानेर। पिछले काफी दिनों से चोरों   ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है आये दिन आमजन के घरों में हाथ साफ कर रहे है। पुलिस भी अपने प्रयास चोरों को पकडऩे के लिए करती है लेकिन चोर पुलिस से चार कदम आगे है। कुछ दिन पहले ही पूगल फांटे स्थित एक मकान में पारदी गैंग ने 90 लाख रुपये का माल पार किया लेकिन पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिए रात दिन एक करके पारदी गैंग से जुडी दो महिलाओं को पकड़ा है। ऐसा ही एक मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में घटी है जहां व्यास कॉलोनी निवासी डॉ. योगेंद्र नाथ सचदेवा की पत्नी पिछले दो साल से लकवाग्रस्त है। एक छोटे आयोजन में डॉ. सचदेवा ने अपनी पत्नी को वो गहने बनाने का प्लान बनाया, जो अर्से से बैंक लॉकर में ही पड़े थे। मई 2021 में हुए इस आयोजन के बाद वो लॉकर में ज्वैलरी वापस जमा कराना चाहते थे लेकिन इस बीच लॉकर की चाबी खो गई। बैंक को इसकी सूचना दी गई और तब तक प्लास्टिक की थैली में ज्वैलरी वापस आलमारी रख दी गई। बैंक ने 13 सितम्बर को सूचना दी कि उनका लॉकर वापस तैयार हो गया है। 14 सितम्बर को जब लॉकर में ज्वैलरी रखने के लिए आलमारी को संभाला तो उसमें से आभूषण गायब थे। इसके करीब एक महीने बाद अब व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस को बताया गया कि 120 ग्राम सोने का सेट, बीस सोने की चुडिय़ां, छह सोने के कड़े, चार काने के झुमके, बालियां, कान के टॉप्स , बाजूबंध, सोने की छड़ भी चोरी हो गए। इनकी कीमत करीब साठ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author