बीकानेर,प्रकृति के अंधाधुंध दोहन और मनुष्य की स्वार्थभरी नीतियों के चलते विश्व मे पर्यावरण की चिंताजनक स्थिति को लेकर गुरु जम्भेश्वर भगवान के आदर्शों को अपनाने तथा समस्त विश्व मे गुरु जम्भेश्वर की शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर बनी जाम्भाणी साहित्य अकादमी ओर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आगामी चार ओर पांच फरवरी को यू ए ई के दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमे विभिन्न देशों के प्रतिनिधि अपने अपने वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे तथा भारत के कोने कोने से विद्वजन अपनी उपस्थिति देंगे जिसमे बीकानेर से डॉ हरिराम बिश्नोई भी अपनी सहभागिता निभाएंगे।
विदित है कि विश्व मे आ रही अनेक प्राकृतिक विपदाओं को मनुष्य गुरु जम्भेश्वर भगवान के आदर्शों पर चलकर रोक सकता है
इसी कड़ी में डॉ हरीराम बिश्नोई भी अपना शोध आलेख दुबई में प्रस्तुत करेंगे।
बिश्नोई के साथ साथ बीकानेर से रामचन्द डूडी, गिरधारी बेनीवाल,रत्ना बिश्नोई सहित जोधपुर के बुधाराम कड़वासरा व अनेक गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।