Trending Now












बीकानेर,अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी 2024 को प्रतिष्ठित भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अध्ययन संस्था, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद,दिल्ली (आईसीएसएसआर) और मैथिली-भोजपुरी अकादमी दिल्ली सरकार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। संगोष्ठी का मुख्य विषय मातृ भाषाओं में अभिव्यक्त साहित्य,संस्कृति में शोध के विविध आयाम है। इस संगोष्ठी में आचार्य, सहायक आचार्य एवं शोधार्थी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। श्री नेहरू शारदा पीठ पीजी महाविद्यालय बीकानेर में राजस्थानी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गौरीशंकर प्रजापत को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है जिस पर श्री नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रशांत बिस्सा एवं मित्रों के साथ राजस्थानी मोट्यार परिषद ने प्रसन्नता व्यक्त की है। आयोजकों द्वारा बताया गया है कि संगोष्ठी के स्तरीय शोध पत्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्रिका का रूप दिया जाएगा। संगोष्ठी का उद्घाटन जेएनयू की कुलपति प्रो. शांति धुली पूड़ी पंडित करेंगी तथा मुख्य अतिथि केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के प्रो. टी वी कट्टीमनी होंगे। प्रो. सुधीर प्रताप सिंह, अध्यक्ष भारतीय भाषा केंद्र द्वारा अध्यक्षीय वक्तव्य दिया जायेगा, वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के मैथिली भोजपुरी अकादमी के सचिव अरुण झा होंगे, जबकि समारोह में स्वागत वक्तव्य कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राजेश पासवान, एसोसिएट प्रोफेसर प्रस्तुत करेंगे। दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में कुल आठ तकनीकी सत्र होंगे, जिसमें 18 वरिष्ठ वक्ता एवं शोधार्थियों द्वारा अपने शोध पत्र का वाचन किया जाएगा। इस अवसर पर सांध्य बेला में बहुभाषी कवि सम्मेलन का भी आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

Author