Trending Now

बीकानेर,जयपुर,राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रमोद येवले ने अलवर फार्मेसी कॉलेज, अलवर के प्राचार्य एवं प्रोफेसर फार्माकोग्नॉसी प्रोफेसर (डॉ.) जी. जयबालन को तीन वर्षो के लिए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय का डीन नियुक्त किया है। डॉ.जी. जयबालन की यह नियुक्ति राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम- 2005 की धारा 17(2) के तहत की गई है। आरयूएचएस अधिनियम, 2005 की धारा 24(1)(बी) के अनुसार फार्मेसी संकाय के डीन इस विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद के पदेन सदस्य भी होंगे। डॉ.जयबालम की नियुक्ति पर विभिन्न संबद्ध फार्मेसी महाविद्यालयों और चिकित्सा शिक्षा से जुड़े हितधारको ने शुभचिंतको नें उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की और प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर उन्होंने शुभचिंतको और कुलपति प्रो. प्रमोद येवले का आभार प्रकट किया। ज्ञातव्य हैं की विख्यात शिक्षाविद डॉ. जयबालम पिछले कई वर्षो से फॉर्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर नवनियुक्त डीन फॉर्मेसी अकादमिक डॉ.जयबालम ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की शोध -अनुसंधान को बढ़ावा देने के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप चिकित्सा शिक्षा के निहित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वह कार्य करेंगे। उनकी प्राथमिकता रहेगी अकादमिक नवाचार के माध्यम से विश्वविद्यालय और संबद्ध फॉर्मेसी महाविद्यालयों के चहूंमुखी विकास और अकादमिक उन्नति के समुचित प्रयास किया जाए।

Author