Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय में भारतीय संविधान के जनक, भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती गुरुवार को मनाई गई। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग, विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं फैकल्टी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। कुलपति प्रो. गर्ग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर बहु-प्रतिभा के धनी थे उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत, असमानता, भेदभाव जैसी कुरीतियों समाप्त करने एवं विश्व विख्यात लोकतांत्रिक भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज विशाल भारत में जो अनेकता में एकता है यह हमारे संविधान का ही स्वरूप है। उन्होंने बताया कि हमें हमारे अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। सभी धर्मों के मूल स्वरूप को पहचान कर एकता, अखंडता, समानता एवं अहिंसा को अपनाना चाहिए तथा महापुरुषों के बताए आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। सभागार को सम्बोधित करते हुए वित्त नियंत्रक डॉ. प्रताप सिंह पूनिया ने कहा हमें बाबा साहेब की जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि जीवन में कितनी भी मुश्किले आये पर हमें अपने आदर्शों एवं संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहिए। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। अहिंसा, सामाजिक चेतना एवं जागरूकता देश में आर्थिक एवं सामाजिक विकास का आधार होना चाहिए। निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच ने भी संबोधित किया। निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने सभी का स्वागत किया एवं कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एस. सी. गोस्वामी, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. ए.पी. सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू सहित अन्य फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।

Author