Trending Now




बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डा.भीमराव अम्बेडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ,उत्तर पश्चिाम रेलवे ,बीकानेर के सभा कक्ष में आज राजीव श्रीवास्तवव ,मंडल रेल प्रबंधक,बीकानेर की अध्यकक्षता में डा.भीमराव अम्बेएडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।इस समारोह में मंडल के अधिकारीगण ,मान्य6ता प्राप्ति यूनियनों के प्रतिनिधि तथा ऑल इंडिया एस.सी.एस.टी. रेल एम्लाा म ईज़ एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्या कर्मचारी उपस्थित हुए। समारोह में आरम्भऑ में मंडल रेल प्रबंधक ,  राजीव श्रीवास्त व द्वारा दीप प्रज्वलित कर अम्बेहडकर साहेब के चित्र पर माल्याएर्पण किया गया। । उपस्थित अधि‍कारियों तथा उपस्थित कर्मचारियों ने बाबा साहेब अम्बेयडकर के चित्र पर पुष्पां जली अर्पित की ।
समारोह में ऑल इंडिया एस.सी.एस.टी. रेल एम्लाचित ईज़ एसोसिएशन के पदाधिकारी मोहन लाल बुनकर एवं  अंजय कुमार ने अपने विचार व्यबक्तट किए । इसके अतिरिक्तर मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्त्व एवं वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेन्द्रप सिंह बारहठ ने अपने विचार व्य क्त किए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तमव ने कहा कि इस देश को सामंतवाद से समाजवाद की ओर लाने में तथा गरीबों के उत्थाेन में डा.भीमराव अम्बे डकर ने अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंधने यह भी कहा कि डा. अम्बेडकर को केवल दलित समाज के उत्थाेन के लिए ही याद नहीं किया जाना चाहिए , बल्कि उन्हों ने सामाजिक अन्याेय के विरुद्ध महिलाओं तथा श्रमिकों को भी समाज की मुख्यल धारा में लाने का काम किया । इस अवसर पर श्री निर्मल कुमार शर्मा,अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) एवं पी.के.खत्री अपर, मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्राु) ने भी अपने विचार व्य(क्ती किए । समारोह का संचालन श्री आर.सी.माथुर ,मंडल कार्मिक अधिकारी ने किया

Author