बीकानेर,आज राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा 13 अप्रेल को आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह के तहत रविशेखर मेघवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नोखा विधानसभा के सिनियाला, मैनसर, गजसुखदेसर, थावरिया दुदावास, मुकाम तथा झाडेली में बैठके आयोजित की। रविशेखर मेघवाल आज नोखा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसम्पर्क करते हुये कहा कि बाबा साहब की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाला राष्ट्रवादी समागम समारोह एतिहासिक होगा क्योंकि कार्यकर्ताओं और युवाओं में राष्ट्रवादी सोच के चलते राष्ट्रवादी समागम समारोह के लिये काफी उत्साह है। रविशेखर मेघवाल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बाबा साहब हर भारतीय के दिल में बसते हैं। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि बाबा साहब ने उस दौर में भी सक्रिय रूप से दलितों के साथ-साथ सर्वसमाज के अधिकारहीन वर्ग के अधिकारों के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़ी थी। रविशेखर मेघवाल ने बाबा साहब की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले रेलवे ग्राउण्ड पर राष्ट्रवादी समागम समारोह की जानकारी देते हुये कहा कि राष्ट्रवाद एक ऐसी विचारधारा है जिसमें राष्ट्र सर्वोपरि होता है। राष्ट्र समर्पित युवा मंच विभिन्न महापुरूषों की जयंतियों पर राष्ट्रवादी समागम समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया है जिसके तहत बाबा साहब की जयन्ती की पूर्व संध्या में एतिहासिक राष्ट्रवादी समागम समारोह रखा है जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रवाद को प्राथमिकता देते हुये सामाजिक भ्रार्तत्व को सर्वोच्च स्थान देना है। श्री रविशेखर मेघवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि बाबा साहब सिर्फ एक नाम ही नहीं एक विचार है, बाबा साहब का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित था साथ ही बाबा साहब ने कहा था कि अपने खून की आखिरी बून्द तक आजादी की रक्षा का संकल्प हर भारतीय के अन्दर होना चाहिये । रविशेखर मेघवाल ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुये कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति और सम्पन्नता के लिये वहां के नागरिकों में सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषायी विविधता से उपर उठकर राष्ट्र के प्रति गौरव की भावना का होना अति आवश्यक है क्योंकि किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिये वहां के नागरिकों में उस राष्ट्र के प्रति राष्ट्रवाद की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। आज के कार्यक्रम में सिनियाला सरपंच सुखदेव, उप सरपंच लूणाराम, पंच सोहनगिर, कानीराम बीरमगिरी, तुलछारा, बाबूलाल, पूर्व सरपंच रामेश्वरलाल, नरसीराम, कमल कुमार, मघाराम, रामरतन, ओमप्रकाश पन्नू, गोविन्दराम जयपाल, मररूपा राम, चान्दाराम, मांगीलाल तर्ड, रामलाल तर्ड, रामकृष्ण तर्ड, थावरिया सरपंच चूनाराम , जगदीश जी, ओमप्रकाश जी, रामनारायण जी, दुदावाल सरपंच किशोर कुमार, हरिराम कस्वां, तुलसीदास, रेवन्तराम खीचड़, ईश्वरराम साहू, भंवरलाल कस्वां, कुशलाराम मकवाना, अखाराम मेघवाल, राम प्रताप, रामलाल, रामूराम मेघवाल, घेवर चन्द, ताराराम मेघवाल, रामेश्वरलाल मेघवाल, नरसीराम, श्रवणराम, पन्नाराम, शांतिलाल मेघवाल, रामेश्वरल लाल , पीथाराम हिम्मताराम , देवाराम, डूंगरराम के साथ बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक