बीकानेर,जीके रे सागे बारहगुवाड़ वोट मिले बीने छप्पर फाड़…सरीखे नारों से रविवार रात को बारहगुवाड़ चौक गूंज उठा। अवसर था पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.बुलाकी दास कल्ला के समर्थन में हुए स्वागत समारोह का। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में डॉ.कल्ला के समर्थन लोग बारहुगुवाड़ चौक में जुटे। संगीतमय कार्यक्रम के साथ ही बारहगुवाड़ कांग्रेस के रंग में रंगा नजर आया। वातावरण में चारों और डॉ.कल्ला समर्थन तैयार किए गए पैरोडी गीतों की स्वर लहरियां गूूंज रही थी। लोगों से मिले प्रेम और स्नेह से डॉ.कल्ला भी अभीभूत हो गए। मोहल्लेवासियों की और से एक भव्य पुष्प हार डॉ.कल्ला को पहना गया। इस अवसर पर डॉ.कल्ला ने कहा कि वे इसी धरा के जाये जन्मे है। इस चौक, शहर की इन गलियों में उनका बचपन बीता है। कल्ला ने कहा कि बीकानेर के लोग मेरा परिवार है। यही वजह है कि हर समय दिल में बीकानेर के विकास की बात ही रहती है। उन्होंने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि इस बार भी आपका समर्थन मिला, तो बीकानेर को विकास में पीछे नहीं रहने देंगे।
हर-हर महादेव के जयकारे गूंजे…
स्वागत समारोह के दौरान बारहगुवाड़ में गीत संगीत की स्वर लहरियों के साथ ही समर्थक हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाते रहे।
हर वर्ग को साथ लेकर चलता हूं
जनसम्पर्क के दौरान रविवार को डॉ.वाल्मीकि बस्ती, वार्ड नंबर 43 में लोगों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से संवाद किया। साथ ही कहा कि बीते पांच साल में उनके कार्यकाल में बीकानेर के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य कराने का प्रयास किया है। आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा आज शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और बिजली सहित किसी भी क्षेत्र में बीकानेर पीछे नहीं है। आमजन के बच्चे अंग्रेजी माध्यम की स्कूल में पढ़ सके, इसके लिए जिले में अंग्रेजी माध्यक के सरकारी विद्यालय खोले गए है। नई कॉलेज खुल रहे हैं। सडक़ों का निर्माण हुआ है। इस दौरान वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने डॉ.कल्ला का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया और समर्थन का भरोसा दिलाया।
आसानियों के चौक किए मनसापूर्ण गवरजा माता के दर्शन किए…
डॉ.बीड़ी कल्ला ने जनसम्पर्क के दौरान रविवार को आसानियों के चौक में पहुंचे और लोगों संवाद किया। साथ ही मनसापूर्ण गवरजा माता के धोक लगाकर बीकानेर के कुशल मंगल की कामना की।
इस मौके पर एक लाड़ली बिटिया ने डॉ.कल्ला के माथे पर तिलक लगाकर अभिनंदन किया। डॉ.कल्ला ने बिटिया को आशीर्वाद लिया। यहां पर मौजूद लोगों ने तहे दिल से डॉ.कल्ला का स्वागत कर समर्थन देने की बात कही। कल्ला ने कहा कि वो क्षेत्रवासियों के प्रेम और स्नेह का आदर करते है। साथ ही अभार व्यक्त करते है। डॉ.कल्ला ने कहा बीकानेर के विकास के लिए उन्हें समर्थन दें।
वैभव गहलोत के साथ पहुंंचे रामदेवजी मंदिर …
डॉ.बीड़ी कल्ला ने रविवार को कांग्रेस के युवा नेता वैभव गहलोत के साथ सुजानेदसर स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर में धोक लगाई। इस दौरान वैभव गहलोत ने चुनावों को लेकर डॉ.कल्ला से मंत्रणा भी की।