Trending Now












जयपुर,बीकानेर के पॉलिटेक्निकल कॉलेज के सामने स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. एल. स्वामी को ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा यह सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिये अनेको डॉक्टरों एवं उघोगपत्तियों को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि डॉ. बी. एल. स्वामी ने 31 वर्ष की उम्र में जी. बी पंत हॉस्पिटल नई दिल्ली से डी. एम. कार्डियोलॉजी की उपाधी हासिल की। अकेले अपने दम पर अनेको हार्ट अटैक के पहले दो घंटे ( गोल्डन हावर्स ) में प्राइमरी एंजियोप्लास्टी कर हजारों मरीजों की पिछले तीन साल में बीकानेर संभाग में जान बचायी है। साथ ही एक ऑल राउन्डर कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में छवी बनायी है। डॉ. स्वामी आज वर्तमान में सभी नई तकनीके रोटाअब्लेशन, रोटाट्रिप्सी, शॉक वेव लिथोट्रिप्सी, सी.आर.टी – डी, ब्लुटुथ डिफिब्रिलेटर बच्चों के दिल के छेद के डिवाइस क्लोजर एवं बैलुन मिटूल वॉल्वोटॉमी में महारथ हासिल की है। जो इतनी कम उम्र में बहुत कम कार्डियोलॉजिस्ट कर पाते है। आज महज 34 वर्ष की उर्म में लगभग 1000 से ज्यादा इन्टरवेन्शन इनडिपेन्डेन्ट बीकानेर में किये है। जो सभी एक अच्छी सफलता दल के साथ पुर्ण किये है। डॉ. स्वामी यंग डॉक्टर्स के लिये युथ ऑइकोन की तरह उभरे है।

Author