Trending Now












बीकानेर,आल राजस्थान। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी, मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत सामने आए, 4 साल तक चुप्पी साधे बैठे रहे या कुर्सी बचाने के चक्कर में लगे रहे। इस दौरान कला एवं संस्कृति विभाग का दायित्व डॉक्टर बी डी कल्ला को सौंपा गया, बीडी कल्ला ने राजस्थानी भाषा और राजस्थानी सिनेमा का भट्ठा बैठते हुए 100 साल पीछे धकेल दिया। मुख्यमंत्री को बार बार अवगत करवाया गया कि राजस्थानी सिनेमा का विकास करें, मुख्यमंत्री ने प्रत्येक राजस्थानी फिल्म को ₹2500000 का अनुदान देने की घोषणा की। उसके बाद भी मुख्यमंत्री के चहेते मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने बावलती जैसी राजस्थानी फिल्मों को अनुदान नहीं दिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हर सभा में, अपने हर भाषण में राजस्थानी भाषा का इस्तेमाल करते आए हैं। डॉ कल्ला ने कोई शिक्षा ग्रहण नहीं की। अब डोटासरा इलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष बन गए हैं। ऐसे में राजस्थानी भाषा के जानकारों का मानना है कि डॉक्टर बी डी कल्ला की टिकट कट गई है। यदि खुद कांग्रेस ने कला की टिकट नहीं काटी तो यह पब्लिक कांग्रेस की ही टिकट काट देगी। अब माना जा रहा है कि कला की टिकट कटना तय है।

Author