
बीकानेर,आज जैन महासभा बीकानेर द्वारा संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने पर डॉ. अजीत दफ्तरी का सम्मान किया। जैन महासभा विनोद बाफना के नेतृत्व में महासभा के सदस्यों द्वारा गंगाशहर स्थित आवास पर जाकर बधाई दी एवं सम्मान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया कि अजीत दफ्तरी के चयन से न केवल जैन महासभा अपितु बीकानेर के युवाओं में खुशी का माहौल है। उनके परिवार के संस्कारों एवं गुरू भक्ति के समर्पण व अजीत की मेहनत के परिणाम स्वरूप यह गौरव का क्षण देखने को मिला है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बदानी जैन ने कहा कि डॉ. दफ्तरी से समाज के युवाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। भाजपा नेता व समाज सेवी मोहन सुराणा ने डॉ. दफ्तरी के दादा पदम दफ्तरी को जैन प्रतीक अपर्णा पहना कर सम्मान किया और कहा कि आप द्वारा समाज कल्याण के उद्देश्य से किये जाने वाले कार्यों की सीख के बदौलत आपके परिवार के संस्कारों से आज जैन समाज गौरवान्वित है। इस अवसर पर महामंत्री मेघराज बोथरा ने शाल व साफा पहना कर सम्मान किया। सम्मान समारोह में सहमंत्री विजय बाफना भी शामिल हुए।