Trending Now




बीकानेर,जयपुर, राजस्थान लोक सेवा आयोग में माध्यमिक शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड 10 हजार 96 पदों की नियमित डीपीसी का आयोजन किया। यह आयोग स्तर पर अब तब किसी भी पद व विभाग के लिए आयोजित होने वाली सबसे बड़ी डीपीसी है।आयोग सदस्य डॉ जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित डीपीसी बैठक में उपाचार्य एवं समकक्ष पदों पर पदोन्नति के लिए वर्ष 2022-23 के 10 हजार 96 प्रकरणों पर विचार किया गया। इनमें से कुल 9998 पदों पर समिति द्वारा चयन की अभिशंषा की गई है।बैठक में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान श्री गौरव अग्रवाल, संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग श्री प्रवीण कुमार लेखरा,  अतिरिक्त निबंधक राजस्व मण्डल श्रीमती प्रिया भार्गव (प्रतिनिधि कार्मिक विभाग) उपस्थित रहे।

Author