
बीकानेर। बीकानेर पुलिस आदतन घोषित हार्डकोर अपराधियों जिन पर लगातार अन्तर्राज्यीय गंभीर अपराधों के मामले दर्ज है के संबंध में बीकानेर पुलिस एक डोजियर तैयार कर रही। डोजियर में चूरु, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में गतिविधियों चला रहे ऐसे अपराधियों का विवरण होगा जिनके तार पड़ौसी राज्यों हरियाणा व पंजाब के अपराधियों से जुड़े है। डोजियर में अपराधियों के संबंध क्रिमिनल डी टेल्स होंगे तथा उन्हें सहयोग देने वाले स्थानीय अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी होगी ये हार्डकोर अपराधी अधिकतर नारकोटिक्स और हथियारों की तस्करी से जुड़े है जिन्हें स्थानीय अपराधी सुरक्षित रास्ते उपलब्ध कराते है। नशीले पदार्थ ज्यादातर गुजरात भेजे जाते है। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार अनुसार डोजियर जिलों पुलिस के बीच बेहतर समन्वय बनाने का कार्य करेगा। नशे के सौदागर ज्यादातर पंजाब व हरियाणा की डिस्टलरीज में बनी शराब की तस्करी करते है। पुलिस डकैती, लूट और अपहरण की घटनाओं को अंजाम देने वालों की सूची भी तैयार कर रही है।