बीकानेर,एजी ऑडिट से एमआईएमए मिलने के बाद नगर निगम यूजर चार्ज को लेकर गंभीर हो गया है। बीकानेर वेस्ट केयर कंपनी को नगर निगम ने अब केवल 45 दिन का समय दिया है। अगर इस दौरान कमर्शियल में 80 फीसदी और रिहायशी इलाके में 60 फीसदी यूजर चार्ज नहीं वसूला जाता है तो कंपनी को जुर्माना भरना होगा.16 जुलाई 2021 से शहर में घर-घर कूड़ा उठाने का काम शुरू हुआ। नियमों के तहत पहले तीन महीने तक सभी को यूजर चार्जेज से छूट दी गई थी। 15 अक्टूबर से कमर्शियल एरिया में 30 फीसदी तक यूजर चार्ज वसूल किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। 16 जनवरी 2022 से आवासीय क्षेत्र का 30 प्रतिशत और वाणिज्यिक क्षेत्र का 60 प्रतिशत वसूल किया जाना था।
तीसरा चरण भी शुरू हो गया है। इसके तहत 80 फीसदी कमर्शियल और 60 फीसदी रिहायशी इलाके में यूजर चार्ज वसूला जाना चाहिए था. नगर निगम आयुक्त ने कंपनी को निर्देश देते हुए 31 दिसंबर तक का समय दिया है. कहा, अगर इस दौरान यूजर चार्ज नहीं वसूला जाता है तो एक जनवरी से पेनल्टी शुरू होगी जिसके लिए खुद कंपनी जिम्मेदार होगी. उपयोगकर्ता शुल्क सरकार के नियमों के अनुसार वसूल किया जाएगा। नगर निगम कंपनी को हर महीने लाखों रुपये का भुगतान करता है। यूजर चार्जेज की वसूली नहीं होगी तो निगम अपने स्तर पर कब तक इतना बड़ा भुगतान करता रहेगा। टेंडर की शर्त पूरी नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।