
बीकानेर,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अन्तरराष्ट्रीय केन्द्र माउंट आबू, के दिव्यांग प्रभाग व राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान के तहत शनिवार को जयपुर रोड पर स्थित मरुधर मूक बधिर विद्यालय में दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों का जन चेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया। दृश्य व श्रव्य माध्यमों से दिव्यांग बच्चों को रोचक तरीके से आत्मबल बढाने का संदेश दिया गया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अन्तरराष्ट्रीय केन्द्र माउंट आबू, के दिव्यांग प्रभाग कर टीम के बी.के. अतुल बी.के.राजकुमार एवं बी.के.शेखर, संस्थान की बीकानेर संभाग प्रभारी बी.के. कमल, मरुधर मूक बधिर विद्यालय के प्रधान दयानंद शर्मा, डॉ.कौशल शर्मा, शिक्षा विभाग की पूर्व उप निदेशक श्रीमती सुमन सिंह, बी.के.हंसमुख भाई, राजीव भाई, नवीन भाई, बी.के.रजनी ने बच्चों को टी शर्ट व उपहार प्रदान किए। बी.के.कमल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को बोझ नहीं समझे। ये प्रभु की सेवा का एक उपहार है । दिव्यांग बच्चों के माता पिता निराशा को छोड़कर दृढ़ता के साथ इनका आत्मबल बढ़ाए जिससे ये सामान्य नागरिक की तरह जीवन जी सकें तथा उपलब्धियां हासिल कर सके। इस अवसर पर फिल्म प्रदर्शन किया गया तथा बच्चों को इंडोर खेल खेलाए गए।