Trending Now

बीकानेर,करणी गौशाला में दानदाताओं ने एड पिक्सल कंपनी की 65 इंची एलईडी लगवा कर गौशाला को दी एक बहुत बड़ी सौगात। गौशाला के भामाशाहों ने सामूहिक रूप से राशि समर्पित की जो इस प्रकार है श्री बाबा रामदेव जी के परम भक्त, श्री बाबा रामदेव जी के लाडले भक्त, सेठ रोहित कुमार झालरिया महेश स्टोर श्री डूंगरगढ़, सेठ विकेश कुमार मूंधड़ा दुलचासर हाल मुंबई, कमल किशोर सुपुत्र बालचंद पानेचा दुलचासर, हरिराम भादू लिखमीसर दिखनादा,हिम्मतनाथ नाथजी शक्ति वर्कशॉप श्री डूंगरगढ़, ओम प्रकाश जाजड़ा दुलचासर ,रामलाल सुथार बेनिसर हाल मुंबई ने 11- 11 हजार रुपए की राशि समर्पित की। गौशाला प्रबंधक अगर सिंह ने बताया कि यह भामाशाह हमेशा गौशाला के प्रत्येक कार्य में शुरू से अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं और बताया कि आज के बाद में गौशाला का प्रत्येक कार्य की पारदर्शिता गौ सेवा कार्य अन्य कार्य भी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगा। आज तक जिन-जिन भामाशाहों ने निर्माण कार्य में गौ सेवा के संसाधनों में एवं अनेक पर्वों पर जिन, जिन भामाशाहों ने सेवा समर्पित की है जिनका योगदान रहा है ऐसे भामाशाहों की सहयोग की लिस्ट एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा एवं गौशाला भ्रमण करने वालों को एवं दानदाता एवं भामाशाहों को गौशाला के बारे में प्रत्येक अपडेट एवं गौशाला का हिसाब किताब आदि एक डिजिटल प्लेटफॉर्म एलईडी स्क्रीन पर पूरा कार्यक्रम दिखाई देगा। गौशाला कमेटी ने एलईडी स्क्रीन दानदाताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author