
बीकानेर.बढ़ती गर्मी को देखते हुए बीकानेर के भामाशाहों द्वारा अनेक सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जा रही है इस क्रम मे प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल अस्पताल के सर्जरी विभाग के पोस्ट ऑपरेटीव वार्ड हेतुसामाजिक कार्यकर्ता एवं भामाशाह दिनेश मोदी ने दो विंडो एयर कंडीशन भेंट किये तथा दानदाता पूर्णाराम एवं रामुराम ने भी सी वार्ड और एक्स वार्ड के लिए चार छत पंखे भेंट विभागध्यक्ष डॉ. मनोहर लाल दवा की उपस्थिति मे भेंट किये, इस पर डॉ. दवा ने सभी का आभार जताया और कहा की दानदाताओं के इस कदम से अन्य सक्षम व्यक्तियों को प्रेरणा मिलेगी जिससे मरीजों को राहत मिलती है.