बीकानेर,We Are Foundation और Life फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे We Are Foundation की डायरेक्टर फाउंडर चेयरमैन अर्चना सक्सेना और लाइफ फाउंडेशन की राजस्थान अध्यक्ष मंजूषा भास्कर के नेतृत्व मेंआज शिवबाड़ी मंदिर के पास परिसर में जरूरतमंद महिलाओं के साथ दान पुण्य का कार्य किया गया फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सक्सेना ने कहा कि मकर संक्रांति का शुभ त्योहार आपके जीवन में लाएं खुशियां अपार, तिल-गुड़ की खुशबू रिश्तों में लाए मिठास हमारे जीवन में
मलमास के अवसर पर और विशेष कर संक्रांति के अवसर पर दान पुण्य का अलग ही महत्व होता है इस महत्व को ध्यान रखते हुए आज दान पुण्य का कार्य किया गया लाइफ फाउंडेशन की राजस्थान अध्यक्ष मंजुषा भास्कर ने कहा कि मकर संक्रांति हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है, जो पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करनेबपर मनाया जाता है मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान-पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व होता है l We Are Foundation की प्रोजेक्ट मैनेजर चित्र वर्मा ने बताया कि कि आज दोनों संस्थाओं ने मिलकर बहुत ही धूमधाम से और प्रेम के साथ इस त्यौहार को मनाया है हम मकर संक्रांति की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं