Trending Now


बीकानेर,कारगिल विजय दिवस की 26 वी वर्ष गाँठ के अवसर पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में आम नागरिकों स्कूल के बच्चो ने विजय दीप प्रज्वलित कर भारतीय सेना के प्रति अपने राष्ट्र और भरतीय सेना के प्रति प्रतिबद्धता प्रकट की। इस अवसर पर कर्नल हेम सिंह और कर्नल मोहन सिंह शेखावत ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर “विजय दीप दान” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर कर्नल मोहन सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में आपरेशन विजय को भरतीय सेना ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए 20 हज़ार ऊंची चोटियों पर फतह हासिल की और तिरंगा फहराया न सिर्फ दुश्मन को परास्त किया। कर्नल हेम सिंह सेना मैडल, ने इस अवसर पर कहा कि भरतीय सेना का विजय अभियान जारी है दुश्मन सेना को हर मोर्चे पर परास्त कर युद्ध कौशल का सर्वश्रेस्ठ इतिहास लिखा है जो 1999 के बाद 2025 में आपरेशन सिंदूर मे देखने को मिला।
इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, हिमालय परिवार की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुषमा बिस्सा, प्रदीप चौहान, नवीन सिंह ने भी विचार प्रकट किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ राशि पाहूजा ने बताया कि शहीद स्मारक पर 1100 दीपक प्रज्वलित किये गए जिसमे बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चो का योगदान रहा। इस अवसर पर के बच्चो ने देश भक्त गीतों की प्रस्तुति दी।
आज के इस समारोह में ओंकार सिंह,कुलदीप गौतम, नरेंद्र सिंह अबड्सर,अधिवक्ता मुकेश ओझा, जगदीश सोलंकी, अयूब कायमखानी, संजय गुप्ता, दिनेश महिर्षि, हिमालय परिवार जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह भाटी, ओम प्रकाश बिश्नोई, शारदा गर्ग,तनु पाहूजा, विवेक पूरी,डॉ सिदार्थ असवाल, सतीश गर्ग, नवीन सिंह तंवर, वीरेंद्र सिंह, रामकुमार व्यास, करुणा गुप्ता, समेत बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक व स्वयं सेवी संस्था के कार्यरत उपस्थित थे

Author