बीकानेर,वाल्मीकि बस्ती में आर. एल.जी.संस्थान द्वारा संचालित खुशियों का बैंक योजना के तहत नशाखोरी व घरेलू हिंसा को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया| बस्ती की बुजुर्ग महिलाओं द्वारा डॉ. गुप्ता का सम्मान किया और उनके द्वारा लगातार दी ज़ा रही सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम में महिलाओं ने क्षेत्र में फैल रही नशाखोरी पर चिंता जाहिर की।
संस्थान अध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा महामारी की तरह फैल रही नशाखोरी का सबसे अधिक प्रभाव महिलाओं पर पड़ रहा है, जिन्हें घरेलू हिंसा व आर्थिक तंगी के कारण भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाए । साथ ही नशा परोसने वाले व नशा करने वालों का सामाजिक बहिष्कार कर उनके ऊपर आर्थिक दंड भी लगाये जाने चाहिए | इसके अतिरिक्त डॉ. गुप्ता द्वारा पीड़ित महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भविष्य मे हस्तनिर्मित वस्तु सिखाने की कार्यशाला की जानकारी दी जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके | संस्थान सचिव रमेश सियोंता ने कहा की अगर व्यक्ति घरेलू हिंसा से पीड़ित है और नशे की लत से जूझ रहा है, तो इन दोनों मुद्दों से निपटने के लिए अलग-अलग उपचार विकल्प उपलब्ध हैं। उपचार में दवा और मनोचिकित्सा का संयोजन शामिल हो सकता है। खुशियों का बैंक द्वारा सभी महिलाओं को स्वेटर वितरित किए गए| कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुमन सियोंता, मनोज पवार, साजन तेजी, कौशल, घनश्याम गोस्वामी आदि का सहयोग रहा |