
बीकानेर,पुरानी जेल रोड सर्किल के आसपास कुत्तों की संख्या बहुत ज्यादा है और हर रोज वाहनों के पीछे भागते हैं और बहुत सारे लोगों को इन कुत्तों ने काट भी लिया और सप्ताह दो चार लोग अस्पतालों में इलाज के लिए जाते हैं।
जेल रोड के आसपास के मोहल्ले में भी इन कुत्तों की भारी संख्या आम नागरिकों का जीना मुश्किल कर रही है आपसे निवेदन है की मुख्य रूप से जेल रोड पर कम से कम 100 /150 कुत्ते इस क्षेत्र में रहते हैं*.
बीकानेर में कुत्तों की भारी संख्या की वजह से कई बार बच्चों और सीनियर सिटीजन पर भी कुत्तों ने हमला करके उनकी जान मुसीबत में डाल दी है.
मुख्य रूप से पुरानी जेल रोड के आसपास के कुत्ते टू व्हीलर और बड़ी गाड़ियों के पीछे भी भागते हैं और इंसानों को काटकर नुकसान भी पहुंचाते हैं।इनको पकड़ कर जंगल में या अन्य स्थान पर रखा जाए।