
बीकानेर। बुधवार देर.रात्रि को एक कार क्षेत्र के लालगढ इलाके मे एक कार तेज गति से आ रही तभी उसने अपना संतुलन खो दिया ओर एक पेड से जा.टकाराई जिससे उसमे सवार तीन जनो मे से एक.जने चोट लगी जो मौके से फरार हो गया लेकिन दो जनो को मौहल्ले वासियो ने दबोच लिया। घटना की सूचना मिलने पर.मौके पर पहुची पुलिस से दोनो को पकड लिया। वही कार की तलाशी ली तो उसमे से एक कट्टा डोडा पोस्त व कुल्हाड़ी. सरिया, गाडसा आदि समान बरामद.हुआ। इससे ये प्रतित होता है ये सभी बदमाश प्रवृत्ति के लगते है।