Trending Now




बीकानेर, निःशुल्क शिक्षा के तहत 25 अप्रेल तक शाला में रिपोर्टिग से वंचित बच्चे दूसरे चरण में 7 जून से ई मित्र के माध्यम से चयनित विद्यालय में रिर्पोटिंग कर सकेंगे। पूर्व में यह तिथि एक जून से 12 जुलाई निर्धारित की गई थी।
शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी गैर सरकारी विद्यालयों आर.टी.ई. अधिनियम के तहत निःशुल्क सीट पर कमजोर वर्ग के बच्चों के प्रवेश के लिए प्रवेश टाइम फ्रेम जारी किया गया था। प्रवेश टाइम फ्रेम में शुक्रवार को ही संशोधन किया गया है। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार अभिभावकों द्वारा एक जून से ही विभिन्न ई मित्र केन्द्रों पर जाकर अपने बच्चों के आवेदन व डोक्यूमेंट अपलोड करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन आर.टी.ई. के पोर्टल में इस सुविधा को चालू नहीं किया गया।
शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार पूर्व में आवंटित शाला में रिपोर्टिंग से वंचित बालकों द्वारा रिपोर्टिंग 4 में से किसी एक विद्यालय में करनी होगी। द्वितीय चरण में आवेदन पत्रों की जांच कार्य 14 जुलाई तक चलेगा।

Author