Trending Now

 

https://youtu.be/tuAvvSnKesM

बीकानेर में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर देशभर में राष्ट्रीय चिकित्सा सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर चिकित्सको द्वारा काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। बीकानेर के चिकित्सकों ने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग भी रखी है।आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ अबरार पंवार ने मांग की है कि तुरंत केंद्र सरकार चिकित्सकों के सुरक्षा के लिए कानून बनाएं, क्योंकि मरीज तो इलाज करवाने ही आता है, लेकिन उसके साथ आने वाले परिजन आक्रोशित होकर हंगामा कर देते हैं. यहां तक कि चिकित्सकों से मारपीट तक भी हो जाती है।उन्होंने बाबा रामदेव के डॉक्टर्स को लेकर दिए गए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि बाबा रामदेव पर सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए।

Author