Trending Now


बीकानेर,आज ट्रॉमा सेंटर कैजुअल्टी में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर में डॉक्टर्स डे को डॉ एल के कपिल प्रभारी कैजुअल्टी और श्रवण जल नर्सिंग प्रभारी के नेतृत्व में मनाया गया . जिसमें सभी डॉ और नर्सिंग ऑफिसर शामिल हुए केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी भाग लेने वालों में श्योपत गोदारा जिला अध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर, डॉ राहुल शर्मा, डॉ आशिफ और बलवीर सिंह, राजविंदर कौर, गजराज जल, रवि आचार्य, असलम खान, मुकेश, दुष्यंत आदि उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष श्योपत गोदारा ने कहा कि डॉक्टर्स की सेवा को समर्पित डॉ विधान चन्द्र राय के जन्म दिन के अवसर पर डॉक्टर्स डे देश में हर साल मनाया जाता है ।
डॉक्टर एल के कपिल ने सभी नर्सिंग ऑफिसर को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Author