चूरू, पशुपालन विभाग चूरू के सहायक निदेशक डॉक्टर अशोक शर्मा पीड़ित पशुओं का उपचार करवाने की बजाय बचकानी बातें कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड चूरू की गली नंबर 9 में पिछले 1 माह से जिम्मी नाम का एक श्वान गंभीर रूप से घायल है। गली व आसपास के लोग उसकी देखभाल कर रहे हैं। यहां पत्रकार शिवनंदन शर्मा ने एक माह पहले जिम्मी नामक श्वान को गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा। उन्होंने अपने स्तर पर उसका उपचार शुरू किया और उसके खाने पीने की व्यवस्था की। जिम्मी के एक पांव में गहरा घाव है। जीव प्रेमी हिमांशु चौधरी ने तीन सौ रुपए की दवा आदि मंगवा कर दी। भंवरलाल मेघवाल ने दर्द निवारक विदेशी तेल लगाया। उसके बाद भी श्वान के पांव में लगी चोट को कोई फायदा नहीं हुआ। चार दिन पहले शिवनंदन शर्मा ने पशुपालन विभाग चूरू के सहायक निदेशक डॉ अशोक शर्मा को दूरभाष पर जिम्मी की पीड़ा व्यक्त की। पशुपालन विभाग चूरू के सहायक निदेशक डॉ अशोक शर्मा ने बचकाना जवाब देते हुए कहा कि किसी बच्चे को पशु चिकित्सालय भेज दीजिए और मेरी बात करवा देना मैं दवा दिलवा दूंगा। मजे की बात है कि उसके बाद पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ अशोक शर्मा ने फोन ही अटेंड नहीं किया। जबकि पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक को तत्काल किसी चिकित्सक को भेजना चाहिए था। सरकार उन्हें तनख्वाह देती है, दवा देती है, इसके अलावा बहुत बड़ा बजट देती है, वह कहां जाता है सब ? दूसरी तरफ शिवन्दन शर्मा ने बताया कि जिम्मी ने उनके कमरे में ही शरण ले रखी है। बदबू आती है लेकिन क्या करें, जीव को इस स्थिति में बाहर नहीं निकाल सकते हैं। पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक को शर्म आनी चाहिए कि वे बच्चे को भेजने की बात कहते हैं। वे तनख्वा किस बात की लेते हैं। अब बच्चा कहां से लाएं? इतना ही नहीं वार्ड नंबर 1 की पार्षद के पति राजकुमार सैनी को भी अवगत करवाया लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि नगर परिषद ने भी कोई तवज्जो नहीं दी। यहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की गली नंबर 9 के निवासियों का कहना है कि यदि पशुपालन विभाग और नगर परिषद ने कोई उचित कदम नहीं उठाया तो वे घायल श्वान जिम्मी को लेकर कलेक्ट्रेट जाएंगे और उसे कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के कक्ष में छोड़कर आएंगे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक