बीकानेर,एक दिन में आप कितनी सिगरेट पीते हैं, सिगरेट पीने के नुकसान, मुंह का कैंसर, गुर्दे की बीमारी आदि तो सब नुकसान पता ही हैं. लोगों को लगता है कि सिगरेट लगातार पीने से नुकसान होता है और कभी-कभार एक आध सिगरेट कोई नुकसान नहीं पहुंचाती अगर ये सोच आपकी भी है तो ये गलत है.
सिगरेट पीने के आपके शरीर में निम्नलिखित बदलाव शुरू होने लगते हैं
a) बल्ड प्रेशर में बदलाव…
b) दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं..
c) त्वचा का तापमान भी बढ़ने लगता है…..
d) इससे कैंसर का ख़तरा रहता है…..
e) यह प्रजनन क्षमता पर भी प्रभाव डालती है……
f) फेफड़ों का कैंसर, दिल की बीमारी, एम्फाइज़िमा या फिर अन्य तरह की दिक्कतें होने लगती हैं.
ऐसे में आज ही सिगरेट छोड़ें और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें।