Trending Now












बीकानेर,दोस्तों अगस्त का महिना लगभग 5-7सालो से छात्र राजनीति महिना हो गया ये महिना शुरू होते ही हमारे देश के भावी कर्णधार सक्रिय हो जाते है और बीकानेर में छात्र राजनीति का मुख्य केंद्र हो गया गोकुल सर्किल,नथुसर गेट,बीकानेर । लगभग रात को 9 बजे से 12 बजे तक 100 से ज्यादा छात्र नेता यहाँ डटे रहते है 10 गए तो 12 नए आ गए । मेरा भी इस रास्ते से लगभग रात को एक बार निकलना हो जाता है तो 2 दिन पहले गोकुल सर्किल के पास मै मेरे मित्र से बतिया रहा था इतने में ही 10-15 छात्र मेरे पास आये और प्रणाम और चरणस्पर्श के बाद बोले भाई साहब आप फेसबुक में आप कुछ ऐसा लिखे जो बिलकुल अलग और हटके हो और सबके लिए प्रेरणादायी हो । मैने पहले तो इधर-उधर देखा और सोचा कि क्या बात है आज इनके और कोई आया नही क्या सो ये युवा मुझे टारगेट बनाके आये है फिर मैने देखा की जमावड़े तो इनके और भी यहाँ है और वो मुझे सकल से कुछ गम्भीर भी लगे । तो मै भी फिर गम्भीर हो गया । मैने उनसे कहा कि भाई प्रेरणा देने वाले तो हमारे देश में बहुत बैठे है लेकिन प्रेरित होने वाले मुझे नजर नही आते । तो उन्होंने कहा भाई साहब आप जब भी कुछ लिखते है तो हम गम्भीर होकर पढ़ते है और सिर्फ पढ़ते ही नही उनको आत्मसात भी करते है । तो मैने उनको कहा फिर यहाँ रात को 2-3 घण्टे समय बर्बाद क्यों करते हो तो उन्होंने कहा की चुनाव है यहाँ हमे सब पता चल जाता है कि कौन कौन छात्र नेता किस किस छात्र राजनितिक सन्गठन से किस किस महाविद्यालय में किस किस पद पर खड़े हो रहे है और आज दिनभर क्या हुआ कल की रणनीति क्या है । मैने कहाँ फिर क्या होगा । फिर मैने उनसे कहा की भाई लोगो हमारा शहर एक आदर्श शहर है यहाँ की गंगा जमुना संस्कृति पुरे देश में प्रसिद्ध है यहाँ के आपसी भाई चारे की मिशाल दुनिया के देशो बताई जाती है और इस चुनाव से हर बार यहाँ का माहौल खराब होता है क्यों न आप सब मिलकर अपने अपने महाविद्यालयों में एक ऐसा माहौल बनाये कि चुनाव की आवश्यकता ही नही पड़े इसके लिए महाविद्यालय के गुरुजनो का भी साथ ले जो महाविद्यालय का टॉपर छात्र या छात्रा हो जिसने कॉलेज टॉप किया हो या वो छात्र या छात्रा खिलाडी जिसने खेल के माध्यम से आपकी कॉलेज ही नही हमारे शहर,राज्य,और देश का नाम रोशन किया हो या ऐसा छात्र या छात्रा जो राजनीति से हटकर हो और सबको मान्य हो अगर ऐसे आपका नेता बने तो कितना अच्छा लगेगा । समय की बचत । हजारो रूपये के ईंधन की बचत । आपसी भाई चारा सुरक्षित और हमारे शहर ही नही अपितु राज्य के साथ पुरे देश में भी हो सकता है आपका निर्णय मिशाल बने आगे के लिए और भी छात्र प्रेरित हो और आप कई राजनीतिक लोगो की कटपुतली होने से बचे । लड़के बात सुनकर इतने गम्भीर हुए और कहने लगे कि भाई साहब हम वादा तो आपसे करेंगे नही किन्तु ये कोशिश जरूर करेंगे । जय हो युवा शक्ति की ।

 

Author