Trending Now












बीकानेर,पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने गुरुवार को सदर सभागार में जिले के थानों के माल खाना एचएम और कोर्ट मुंशी (सिपाही) की बैठक ली, जिसमें उन्होंने कार्य को बेहतर करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने माल खाना प्रभारी हवलदारों से कहा कि वे समय-समय पर माल खाने जब्त माल का निस्ताण करते रहे। जिले के श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला व सैरुणा थाना के माल खाना प्रभारी हवलदारों को बेहतर कार्य करने एवं निस्तारण कराने के बेहतर प्रबंधन के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट के मुंशी सिपाहियों से कहा कि वे न्यायालयों में चालानशुदा मामलों की बेहतर मॉनिटरिंग करें। विशेष रूप से गैंगस्टर्स के मामलों में संबंधित एसएचओ से समन्वय रखते हुए अच्छे से मॉनिटरिंग करें। अपराधिक प्रवृति के लोगों को न्यायालय के साथ समन्वय रखकर सजा दिलाने को प्राथमिकता देवें। बैठक में जिलेभर के एचएम मालखाना प्रभारी एवं थाने के कोर्ट मुंशी सिपाही उपिस्थत हुए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरीशंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार एवं सीओ भी उपिस्थत थे।

Author