Trending Now












बीकानेर,तकनीकी शिक्षा विभाग के मन्त्री सुभाष गर्ग बीकानेर इजीनियरिग कोलेज के 18 अशैक्षणिक कर्मचारियो को हटाकर अपनी बादशाहत साबित कर रहे है – जबकि ईसीबी बीकानेर मे एम पी पुनिया पूर्व प्राचार्य के कार्य काल के 73 शैक्षणिक कर्मचारी फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र व फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजो के आधार पर सालो से लूट खसोट कर रहे है – एडवोकेट सुरेश गोस्वामी ने बताया कि सुभाष गर्ग मन्त्री तकनीकी शिक्षा विभाग को जानकारी है कि विभाग की 5 विभिन्न जाच रिपोर्टो मे इन्हे फर्जी माना है -विदित रहे एम पी पुनिया ने 2005 से 2011 तक 3 साल के लिए संविदा के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसरो की नियुक्तिया की थी कालान्तर मे जय प्रकाश भाभू प्राचार्य ईसीबी बीकानेर ने अपने सहित 73 शैक्षणिक कर्मचारियो को नियम विरूद्ध रूप से स्थाई कर दिया – इन 73 शैक्षणिक कर्मचारियो का अनुमोदन सरकारी स्तर पर नही किया गया है -यही नही अधिकतर शैक्षणिक कर्मचारियो की डिग्रियो फर्जी है – एडवोकेट ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के उप शासन सचिव से लेकर शासन सचिव के स्तर तक शैक्षणिक कर्मचारियो की ओर से अप्रत्याशित रूप से करोडो रूपयो की भेट दी जाती रही है जिस कारण से विभाग के अधिकारी जाच रिपोर्टो मे कार्यवाही नही करता है – एडवोकेट ने सुभाष गर्ग मन्त्री तकनीकी शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार को खुली चुनौती दी है कि अविलम्ब 73 शैक्षणिक कर्मचारियो पर कार्यवाही करे नही तो अपनी बादशाहत साबित ना करे – एड़वोकेट सुरेश गोस्वामी

Author