Trending Now












नई दिल्ली। देशभर में 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है, जिन्हें कोवैक्सिन की खुराकें दी जा रही हैं। वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों को पैरासिटामॉल लेने की सलाह दी जा रही है, लेकिन वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने साफ किया है कि, वैक्सीन लगने के बाद बच्चों को पैरासिटामॉल या पेन किलर लेने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने ये जानकारी ट्वीट के जरिए दी है, जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि अगर बच्चों में वैक्सीनेशन के बाद साइड इफेक्ट्स दिखाई दें तो, पैरासिटामॉल या पेन किलर की जगह क्या दें? हम आपको बताएंगे कि हेल्थ एक्सपट्र्स इस मामले में क्या कहते हैं।

Author