बीकानेर,राजस्थान के कुछ शहरों में दिवाली का भव्य समारोह देखने को मिलता है. यहां की दिवाली में शाही अंदाज और लजीज पकवान किसी को भी दीवाना बना दे.राजस्थान में वैसे तो हर तीज त्यौहार खास तरीके से मनाया जाता है. दिवाली एक फेमस फेस्टिवल है जिसके चलते राजस्थान के कुछ जगहों पर दिवाली के भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है. इसमें राजस्थान के शाही अंदाज और लजीज पकवानों की झलक देखने को मिलती है. यहां आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान में कुछ मशहूर दिवाली सेलिब्रेशन के बारे में जिन का लुफ्त उठा कर आप अपनी दिवाली को यादगार बना सकते हैं.
जोधपुर ( सूर्य नगरी) की दिवाली
मारवाड़ का जोधपुर टूरिस्टों की पहली पसंद में शुमार है. यहां का इतिहास और कई ऐतिहासिक धरोहर हैं, जिन्हें रोशनी से सराबोर किया जाता है. यहां के ऐतिहासिक आतिशबाजी का भी नजारा देखने लायक होता है. खासतर से दिवाली पर यहां पर पर्यटकों का भारी जमावड़ा रहता है. मेहरानगढ़, उम्मेद भवन पैलेस, जसवंत थड़ा, मंडोर गार्डन, माचिया सफारी पार्क, घंटाघर, कायलाना झील और ओसिया माताजी का मंदिर में दिवाली पर कई आयोजन किए जाते हैं
झीलों की नगरी उदयपुर की दिवाली
देसी विदेशी पर्यटकों को बहुत लुभाने वाली जगह उदयपुर को झीलों की नगरी कहा जाता है. दिवाली पर इस नगरी को खूबसूरत लाइटों की रोशनी से सजाया जाता है. कई जगह दिवाली पर सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाते हैं जिसे देखकर आप यहां की संस्कृति के बारे में भी जान सकते हैं. उदयपुर के पास नाथद्वारा है, जहां भगवान श्री कृष्ण का बहुत ही प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर भी है. यहां पर दिवाली पर खासतौर से कई आयोजन किए जाते हैं
पुष्कर में मनाएं दिवाली
पुष्कर का नाम राजस्थान की फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शुमार है. पुष्कर की दिवाली भी देशभर में खासा मशहूर है. दिवाली के दिन जहां पूरा पुष्कर शहर जगमगा उठता है. पुष्कर झील के आस-पास लगे दिये दिवाली की रौनक में चार चांद लगा देते हैं. साथ ही दिवाली पर पुष्कर में 5 दिनों का भव्य उत्सव और ऊंट मेले का भी आयोजन किया जाता है.
जयपुर की दीवाली
गुलाबी शहर या पिंक सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर दिवाली पर दियों की रोशनी से सुनहरी हो उठती है. दिवाली के मौके पर हवा महल के साथ-साथ पूरा जयपुर जगमगाता नजर आता है. वहीं, जयपुर की मार्केट और मेले में भी भारी संख्या में पर्यटकों का हुजूम देखने को मिलता है.
जैसलमेर की दिवाली
राजस्थान में जैसेलमेर की दिवाली भी काफी मशहूर है. दिवाली पर जैसलमेर फोर्ट को काफी खूबसूरती से डेकोरेट किया जाता है. दिवाली के दिन पूरा जैसलमेर मिट्टी के दीये, लाइट्स और फूलों से सजाया जाता है. इसके अलावा जैसलमेर में आयोजित होने वाले कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोकल लोगों का ट्रैडिशनल लुक दिवाली सेलिब्रेशन को खास बना देता है.यहां भी फेमस है दिवाली
वैसे तो राजस्थान अपने आप में बहुत खास है और यहां का इतिहास भी बहुत खास है. राजस्थान को राजे रजवाड़ों का प्रदेश भी कहा जाता है. यहां के लोगों की मीठी बोली और अपणायत और खान पान का जायका देश में कहीं नहीं मिलेगा. पुष्कर, जयपुर और जैसलमेर के अलावा भी राजस्थान में कई जगहों पर दिवाली का भव्य आयोजन किया जाता है.
ऐसे में बीकानेर, उदयपुर और कोटा शहर को भी एक्सप्लोर करके दिवाली का भरपूर आनंद उठाया जा सकता है.