Trending Now




बीकानेर,खारड़ा,बीकानेर जिले के खारड़ा गांव में दीपावली स्नेह मिलन पर अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं

इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में पूरे गांव के बुजुर्ग और युवा पीढ़ी एक जगह इकट्ठा हो कर राम रमी करते हैं हर किसी के दुःख सुख में समलित होते हैं गांव में होने विकास कार्यों में चर्चा करते है

एक जगह बैठ कर ग्रामीणों में प्रसिद्ध फल मतिरा खाते हैं यह परंपरा सदियों से चली आ है

होली और दीवाली पर यह स्नेह मिलन कार्यक्रम होता है
गांव के बुजुर्ग रामनारायण सारस्वत और रामेश्वरलाल गोदारा ने संवादाता धर्मचंद सारस्वत को बताया दीपावली स्नेह मिलन पर हर जाति ब्राह्मण ,जाट स्वामी ,राजपूत , नाई,कुम्हार ,सुथार नायक ,मेघवाल ,सांसी सहित सभी वर्गो के लोग मौजूद होते हैं एक दूसरे के साथ स्नेह पूर्वक मिलते हैं और सुख दुख में शामिल होते हैं
साथ में बैठ कर मतीरा खाते हैं

Author