Trending Now

बीकानेर,महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा विश्व हिंदी दिवस के मौके पर दिव्यांग सेवा संस्थान के बच्चों के लिए हिंदी निबंध . विषय हमारे जीवन में पेड़ पौधों का महत्व हमारा पसंदीदा खेल योग का महत्व ग्लोबल वार्मिंग का धरती पर असर आदि विषयों पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इसी के साथ पोस्टर मेकिंग अन्य प्रतियोगिता भी रखी गई प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में शामिल अतिथि सपना अग्रवाल .रोहित कुमार, राजेश कुमार, भूपेंद्र कुमार.संस्था संस्थापक जेठाराम जी का डॉ रेशमा वर्मा ने माला ऊपरना पहना कर मोमेंटो देकर स्वागत अभिनंदन किया तथा महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा स्टेशनरी ब अन्य प्रशिक्षण कौशल संबंधी सामग्री बच्चों के रचनात्मक कार्यों के लिए प्रदान की गई केंद्र निर्देशिका.डॉक्टर रेशमा वर्मा ने बताया कि समय-समय पर बच्चों के हुनर को मंच प्रदान करना उनकी कला और सृजनता के आधार पर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का भी काम दिव्यांग सेवा संस्थान लगातार कई वर्षों से कर रहा है और साथ ही बताया कि बच्चों को रोजगार स्वरोजगार के लिए जल्दी ही सिलाई ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण देने का हर संभावित प्रयास किया जाएगा. संस्थान के संस्थापक जेठाराम जी द्वारा बच्चों को कौशल हुनर विश्वास व उनकी रुचि के अनुसार मंच प्रदान करता है संस्थान.का उद्देश्य हर बच्चे को अपनी कला तथा सृजनशीलता के आधार पर रोजगार और आत्म निर्भरता की ओर ले जाना है जिससे वह अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वयं ही स्वरोजगार शुरू कर सके

Author