Trending Now












बीकानेर रेल मंडल पर चल रहे संरक्षा संवाद अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडे ने शुक्रवार रात को बीकानेर स्टेशन स्थित रिले रूम का निरीक्षण कर कर्मचारियों से संवाद किया। कर्मचारियों द्वारा आपात स्थिति में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को परखा । उन्होंने कर्मचारियों से कहा की रेलवे में निर्धारित कार्यप्रणाली के प्रति हमेशा जागरूक रहें। किसी भी परिस्थिति में कार्य प्रक्रिया में शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए। उच्च अधिकारियों के कहने पर भी निर्धारित प्रक्रिया में कोई भी शॉर्टकट नहीं करें। ऐसे शॉर्ट कट ही बड़ी दुर्घटना का कारण बनते हैं। रेलवे का कार्य अपना स्वधर्म समझकर करना चाहिए। किसी भी समस्या का समाधान अपने वरिष्ठ से बातचीत करके निकालना चाहिए अथवा अपने उच्च अधिकारी से बिना हिचक बात करनी चाहिए। निरीक्षण में मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रण सिंह गोधरा भी साथ रहे।

मंडल रेल प्रबंधक ने शनिवार को मंडल कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बीकानेर रेल मंडल के बिजली (सामान्य), बिजली (टीआरडी), इंजीनियरिंग, यांत्रिक (कैरिज व वैगन), संकेत एवं दूरसंचार तथा परिचालन विभाग के सुपरवाइजरी स्टाफ से संवाद किया। उन्होंने माननीय रेल मंत्री, अध्यक्ष/रेलवे बोर्ड एवम महाप्रबंधक/उत्तर पश्चिम रेलवे के संदेश को दोहराते हुए सभी स्टाफ से अनुरोध किया कि अपने अधीन कर्मचारियों को आत्म बल दें ताकि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहे । उन्होंने कर्मचारियों को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि किसी भी असुरक्षित स्थिति में ट्रेन को रोकने में बिल्कुल भी झिझक नहीं दिखाएं।

Author