Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर रेल मंडल आज (01.10.25) को 01 से 15 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले “स्वच्छता पखवाड़ा 2025″ का शुभारंभ बड़े उत्साह और संकल्प के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने मंडल प्रांगण में एकत्रित अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘स्वच्छता-शपथ’ दिलवाई।
” मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा, समय दूँगा और हर वर्ष 100 घंटे अर्थात प्रत्येक सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं गंदगी नहीं करूँगा और न ही किसी और को करने दूँगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, परिवार, मुहल्ले, गाँव और कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। मैं स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा और कम से कम 100 अन्य लोगों को भी इससे जोड़ने का प्रयास करूँगा।”
इस प्रकार सभी रेलकर्मियों ने स्वच्छ भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इस ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के माध्यम से बीकानेर रेल मंडल स्टेशनों, कार्यालय आदि के साथ-साथ आमजन में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है।साथ ही बताया कि स्वच्छता की दिशा में उठाया गया प्रत्येक कदम राष्ट्र निर्माण की नींव मजबूत करेगा।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेन्द्र जोशी, सहायक सुरक्षा आयुक्त कैलाश चन्द्र ढिल्लौर, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author