Trending Now

 

 

 

बीकानेर,मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर ने गुरुवार 11. को रात्रि में चूरू–आसलू तथा आसलू–दूदवा खारा खंड में चल रहे मेगा ब्लॉक कार्य का निरीक्षण कर इसकी कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यकुशलता, समयबद्धता तथा सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने, उपकरणों की जांच करने तथा कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे संरचना की मजबूती और सुरक्षित संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिससे यात्री व माल यातायात को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके।

मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान कार्य कर रहे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें गुणवत्ता और अनुशासन के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

इस निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता अमित मीणा, डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (टीआरडी) जितेन्द्र कटारिया, एओएम दिलीप वाईस, मंडल इंजीनियर (दक्षिण) अमन अग्रवाल,मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author