बीकानेर,मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक मंडल कार्यालय उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यालय के काम – काज में राजभाषा का प्रयोग सुनिश्चित करें तथा जहां कमी नजर आए उसमें सुधार करवाएं। धारा 3 (3) के कागजातों में हिंदी-अंग्रेजी का प्रयोग, मूल पत्राचार में शत-प्रतिशत हिंदी का प्रयोग, हिंदी में प्राप्त पत्रों का जवाब हिंदी में दिया जाना तथा कम्प्यूटर पर यूनिकोड में हिंदी का प्रयोग ऐसे ही कुछ मद हैं।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सतीश सिंह चौहान ने एक ई-पत्रिका जारी करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि राजभाषा का प्रयोग सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में राजभाषा के प्रयोग की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राजभाषा के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास किए जाएंगे।
बैठक के अंत में मूल रूप से हिंदी में काम करने के लिए 20 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।