Trending Now












बीकानेर,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बीकानेर में संभागीय कार्यालय खोलने की कवायद को लेकर अजमेर में विरोध बढ़ने लगा है। अब केकड़ी के विधायक व पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी इस कवायद पर ऐतराज जताया है और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विखंडन नहीं कर शिक्षा विभाग और बोर्ड प्रशासन निर्देश देने की मांग की है।

यह है मामला

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने संभागीय कार्यालय बीकानेर में खोलने का निर्णय किया। इसके लिए बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगचा ने जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे पत्र में बताया कि बोर्ड ने संभागीय कार्यालय बीकानेर में बनाने का निर्णय किया। इसके लिए ढाई हजार वर्ग गज जमीन की आवश्यकता जताई। बोर्ड ने ये जमीन निशुल्क मांगी है ताकि भवन निर्माण शुरू हो सकें। बोर्ड ने कार्य विस्तार के लिए संभागीय कार्यालय की आवश्यकता जताई।

अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) ने ऐसा करने पर रोष जताते हुए बोर्ड चेयरमैन का घेराव करने व काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी थी। उनका कहना रहा कि बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारोली बीकानेर से विधायक और शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला को खुश करने के लिए बोर्ड का विखंडन करने का षड़यंत्र कर रहे है, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संघ के संभाग प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष कांति कुमार शर्मा ने बताया कि बोर्ड अजमेर की धरोहर है।

Author