Trending Now




बीकानेर गोशाला संघ के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना ने बताया कि बीकानेर गोशाला संघ के द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय,व पशुपालन विभाग बीकानेर के सहयोग से “”गौशाला संचालक सम्मेलन एंव अभिनंदन समारोह व प्रशिक्षण ओर संवाद कार्यक्रम”” का आयोजन दिनांक 19 जून 2022,वार-रविवार,समय-प्रातः 11:00 बजे स्थान- वेटरनरी ऑडिटोरियम, होटल लक्ष्मी निवास पैलेस रोड, वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रांगण बीकानेर आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी गौशाला संचालक, गौ भक्त, गो सेवी संस्थाएं, सादर आमंत्रित हैं।

इस संभाग स्तरीय गौशाला संचालक सम्मेलन में पूज्य संवित विमर्शानंदगिरी जी महाराज शिवबाडी मठ, पूज्य सुखदेव जी महाराज, पुज्य श्याम गिरी जी महाराज रातडिया, पूज्य गोविंद स्वरूप जी महाराज नाल का पावन सानिध्य रहेगा‌।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि
श्री मेवाराम जी जैन (अध्यक्ष राजस्थान गौ सेवा आयोग),
श्री सुमेर सिंह जी राजपुरोहित( उपाध्यक्ष राजस्थान गौ सेवा आयोग ),
श्रीमान डॉक्टर लाल सिंह जी(निदेशक गोपालन विभाग राजस्थान जयपुर) रहेंगे।
इस महती आयोजन की अध्यक्षता श्रीमान प्रो. सतीश कुमार जी गर्ग (कुलपति वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर), करेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमान डॉ हुकमाराम जी(अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग बीकानेर संभाग),डॉ आर के सिंह जी(अधिष्ठाता वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर), श्री ललित दाधीच (प्रदेश अध्यक्ष गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान) होंगे।
बीकानेर गौशाला संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने बताया कि इस महती आयोजन में गौशाला संचालकों को वर्तमान अनुदान के विषय में प्रशिक्षण, नंदीशाला, गौशाला विकास योजना, गौशाला स्वावलंबन योजना व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं,ओर वेटरनरी विश्वविद्यालय की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया जाएगा।
अतः संभाग की गौशालाओं के प्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आवश्यक रूप से पधारें।

Author