Trending Now












बीकानेर, 77 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर जोन द्वारा संभाग स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व नवगठित अनूपगढ़ जिले के स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। स्वास्थ्य भवन में झंडारोहण बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने आजादी की लड़ाई के दौरान प्रचलित रहे कई नारों और किस्सों पर चर्चा कर देशप्रेम भाव को प्रज्वलित रखने का आह्वान किया। उन्होंने आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि स्वरुप ईमानदारी से अपने हिस्से के कर्म और कर्तव्य का शत-प्रतिशत निर्वहन करने का संकल्प दिलाया। उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष ने स्वास्थ्य विभाग में हो रहे उत्तरोत्तर विकास कार्यों का बखान किया। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेन्द्र तनेजा, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता व जेपी अरोड़ा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर निरोगी राजस्थान स्वप्न को साकर करने में विशिष्ट योगदान देने वाले 5 जिलों के 60 अधिकारीयों-कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। सहयोग विपुल गोस्वामी, अब्दुल हयूम व दाऊलाल ओझा का रहा।

*अंगदान की दिलाई शपथ*
समारोह के दौरान डॉ लोकेश गुप्ता ने सभी को जीवन दौरान व जीवन उपरान्त अंगदान कर किसी और को जीवन दान देने की शपथ दिलवाई। सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विजयी रहे फूलदेसर के हार्दिक मांझू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 3 से 17 अगस्त तक राज्य सरकार द्वारा अंगदान जीवनदान महाभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा प्रत्येक रविवार को अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी स्वयं लेते हुए एंटी लार्वा व एंटी एडल्ट गतिविधियाँ कर मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण की भी शपथ दिलाई गई।

Author