Trending Now






बीकानेर,दिवेर विजय महोत्सव के अंतर्गत राज्य सरकार के आदेशों की अनुपालना में महाराणा प्रताप के कृत्तित्व एवं व्यक्तित्व पर संभाग स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर में हुआ। इस प्रतियोगिता में संभाग के चारों जिले से कुल 63 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के प्रारम्भ में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने महाराणा प्रताप को भारतवर्ष का गौरव बताया तथा विद्यार्थियों को स्वाभिमानी व स्वावलंबी बनने की सीख दी। प्रतियोगिता में संभाग के समस्त प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. केसरमल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के निर्णायक सेवानिवृत विद्वान एवं अनुभवी संकाय सदस्य डॉ. शिशिर शर्मा, विदुषी संकाय सदस्य डॉ. श्यामा अग्रवाल एवं डॉ.बिंदु भसीन रही। संभाग स्तर पर आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता में राजकीय डूँगर महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की विद्यार्थी जसोदा सिद्ध ने प्रथम, राजकीय लोहिया महाविद्यालय चुरू की बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा मेघना पारीक ने द्वितीय राजकीय विधि महाविद्यालय चुरू की एल.एल.बी. तृतीय वर्ष की विद्यार्थी माधुरी उपाध्याय तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ.संपत लाल भादू एवं डॉ. निर्मल कुमार रांकावत ने किया। रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. डॉ. नरेंद्र भोजक ने सम्पूर्ण प्रतियोगिता के दौरान
तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

Author