Trending Now

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ का डंका पांच हजार का नगद़ पुरस्कार मिला शांति भंडारी की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मंडल स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं आर्य समाज के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर में आयोजित हुआ इस अवसर पर श्री डूंगरगढ़ को तीन व्यक्तिगत शांति भंडारी पुरस्कार प्राप्त हुए। बीकानेर मंडल में सर्वश्रेष्ठ स्काउट मास्टर अवार्ड डॉक्टर विनोद चौधरी पूनरासर को सम्मानित किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ गाइड अवार्ड संतोष शेखावत मोमासर एवं बबली मीणा पूनरासर को दिया गया। मंडल मुख्यालय एवं स्थानीय संघ पर स्काउट व गाइड के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले स्काउट मास्टर को यह अवार्ड- पत्र के साथ शांति भंडारी शील्ड एवं प्रसंस्ती पत्र वितरण किया गया मंडल मुख्यालय बीकानेर के कुल 52 स्थानीय संघ में सर्वश्रेष्ठ कार्य क्षेत्र में श्री डूंगरगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी उपलक्ष्य में श्री डूंगरगढ़ के सचिव रामकिशन पेन्नीवाल एवं प्रतिनिधि सदस्यों को प्रशंसा पत्र एवं शांति भंडारी अवार्ड के साथ 5000 का चेक पुरस्कार राशि सहित दिया गया इस अवसर पर जसवंत सिंह राजपुरोहित (COस्काउट) ने स्थानीय संघ श्री डूंगरगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनरासर के स्काउटिंग क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य होने का जिक्र किया और एकमात्र पुनरासर स्कूल को दो अवार्ड देने की बात कही जिसमें डॉक्टर विनोद चौधरी एवं बबली मीणा दोनों को शांति भंडारी अवार्ड प्राप्त हुए इस खुशी में प्रधानाचार्य अनीता दो चानीयां ने दोनों पुरस्कार प्राप्तकर्ता का स्वागत एवं धन्यवाद किया। एवं शुभकामनाएं दी।।

Author