Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,पूगल रोड स्थित चकगर्बी के अपना परिवार सेवा सदन मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में रविवार को संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपना परिवार सेवा सदन मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह के अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई से पुनर्वास गृह में चल रही व्यवस्थाओं से संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को अवगत कराया। इस अवसर पर अतिथि देवो परंपरा के तहत संभागीय आयुक्त का संस्था से जुड़े सदस्यों और पुनर्वास गृह में रह रहे पुरुषों ने माला पहनाकर एवं महिलाओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। संस्था अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि संभागीय आयुक्त का निरीक्षण हमारे लिए प्रोत्साहन है। आपके मार्गदर्शन से संस्था में पुनर्वास सेवाओं, परामर्श, स्वास्थ्य और व्यवहार सुधार कार्यक्रमों को और सुदृढ़ करने का अवसर मिलेगा।
संभागीय आयुक्त ने भवन, परामर्श कक्ष, चिकित्सा इकाई, व्यवहार सुधार कक्ष और निवास क्षेत्र का जायज़ा लेते हुए वहाँ रह रहे लाभार्थियों से संवाद किया और उनकी समस्याएँ व आवश्यकताएँ सुनीं। उन्होंने कई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुनर्वास गृह समाज के कमजोर व्यक्तियों को नई दिशा देने का महत्वपूर्ण केंद्र होता है, इसलिए यहाँ सेवाओं में संवेदनशीलता और गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं, पुनर्वास प्रक्रियाओं, साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था और नशामुक्ति संबंधी काउंसलिंग गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान संस्थान प्रभारी ने संचालन व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, मनो-सामाजिक परामर्श, कौशल-विकास सत्रों और पुनस्र्थापना कार्यक्रमों की जानकारी दी।
संभागीय आयुक्त मीणा ने सुझाव दिए कि संस्था गतिविधि -आधारित पुनर्वास कार्यक्रमों को और मजबूत करे, जिससे पुनर्वास प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है और समाज के उत्थान में यह प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संस्थान अध्यक्ष रामेश्वर लाल बिश्नोई द्वारा संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा का माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने इस दौरान स्वयं अपने हाथों से ना केवल पुनर्वास गृह में रह रहे महिलाओं व पुरुषों को अपने हाथों से भोजन परोसा, अपितु रसोई की व्यवस्था का जायजा भी लिया। साथ ही उन्होंने चल रही व्यवस्थाओं पर संतोष भी व्यक्त किया। कार्यक्रम मे दंतौर विकास पुण्यार्थ ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष राम किशोर सियोल व सचिव सुभाष चंद्र सियोल और ठेकेदार मुकेश सियोल व समस्त संस्था स्टाफ उपस्थित रहे । संस्थान मैनेजर जिया उर्रहमान चौहान ने कहा कि आयुक्त महोदय के मार्गदर्शन से सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।

Author