Trending Now












बीकानेर,शहर के युवा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स अमित सोनी, सिद्धार्थ कुलरिया, ओम नारायण जोशी, गोपाल ओझा, जीवेश ओझा और आदित्य कुलरिया ने बीकानेर शहर की संस्कृति और यहाँ की विलुप्त होती लोककलाओं को देशभर के लोगों तक पहुंचाने के लिए क्रेजी-5 संस्था बनाई है। जिसके पहले कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन ने किया।संस्था के अमित सोनी ने बताया कि इसके अंतर्गत स्थानीय कलाकारों के साथ शहर में कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाएं जाएंगे। संस्था के ही सिद्धार्थ कुलरिया ने बताया कि लोककलाओं के कार्यक्रम के साथ ही हमारी टीम बीकानेर में युवाओं दर्शकों के लिए कुछ स्टैंड-अप, फ्यूजन संगीत और कला से जुड़े नए कलेवर के कार्यक्रम भी लाएगी।मीडिया प्रभारी संस्कार भार्गव व आदित्य कुलरिया ने बताया कि संस्था का पहला कार्यक्रम भी शहर के कला प्रेमियों के लिए एक नया अनुभव रहेगा, इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये जारी की जाएगी।

Author